बीमारियों से बचाव हेतु काढ़ा वितरण
February 5, 2019
प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान का दीपावली मिलन समारोह आज लक्ष्मी वाटिका बेदला में सम्पन्न हुआ आज बैठक में आगामी दिनाक 16/12/18 को संस्थान की ओर से प्रजापत समाज के युवाओं के लिये कबड्डी पतियोगिता का आयोजन व बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता महिलाओं के लिए कुर्सी रेस एवम सांस्कतिक प्रोग्राम करवाने का सभी युवा साथियों की सहमति से करवाने का निर्णय लिया गया|
- कबड्डी लीग में भाग लेने वाली टीम को 101/ रुपये जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा टीम में सिर्फ प्रजापत बन्धु ही भाग ले सकते है|
- विजेता टीम को 11000/रुपये नगद
- द्वितीय टीम को 5100/रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा