प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान का दीपावली मिलन समारोह

बीमारियों से बचाव हेतु काढ़ा वितरण
February 5, 2019
प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान का दीपावली मिलन समारोह आज लक्ष्मी वाटिका बेदला में सम्पन्न हुआ आज बैठक में आगामी दिनाक 16/12/18 को संस्थान की ओर से प्रजापत समाज के युवाओं के लिये कबड्डी पतियोगिता का आयोजन व बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता महिलाओं के लिए कुर्सी रेस एवम सांस्कतिक प्रोग्राम  करवाने का  सभी युवा साथियों की सहमति से करवाने का निर्णय  लिया गया|
  • कबड्डी लीग में भाग लेने वाली टीम को 101/ रुपये जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा टीम में सिर्फ प्रजापत बन्धु ही भाग ले सकते है|
  • विजेता टीम को 11000/रुपये नगद
  • द्वितीय टीम को 5100/रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा

Comments are closed.