बीमारियों से बचाव हेतु काढ़ा वितरण

प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान का दीपावली मिलन समारोह
November 19, 2018
2020 गणतंत्र दिवस समारोह
February 5, 2020

उदयपुर शहर में बढ़ती हुई मौसमी बीमारियों कि रोकथाम के लिए *प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान दुवार दिनांक 26-01-2019 शनिवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक* निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण, *प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान कार्यलय सीपीएस रोड न्यू भूपालपुरा पर किया जायेगा। आप सभी इस अवसर पर सादर आमन्त्रित है।
अतः आप से सादर अनुरोध है कि आप अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पधार कर इस अवसर का लाभ लेवे।
स्वास्थ्य ही धन है – 26 जनवरी को संस्थान के कार्यलय पर झंडा रोहन भी किया जाएगा जिसमे संस्थान के सभी सदस्यों का उपस्थित रहना अनिवार्य है
प्रभु लाल प्रजापत
अध्यक्ष:::: प्रजापति युवा जाग्रति संस्थान

 

Comments are closed.